पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी। निकटवर्ती लूणी तहसील के रोहिचा खुर्द गांव में गुजरी रात में चोरों ने दो भाईयों के मकान में सैंध लगाकर वहां से हजारों के आभूषण और नगदी चुरा ले गए। एक भाई का परिवार कर्नाटक में मजदूरी करता है। दूसरा खेतीबाड़ी करने खेत पर गया हुआ था। सुबह आने पर चोरी का पता लगा। लूणी पुलिस ने मौका मुआयना के साथ केस दर्ज किया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
लूणी पुलिस ने बताया कि रोहिचा खुर्द निवासी सांवलराम पुत्र उम्मेद राम पटेल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह खेत पर काम करने गया था। सुबह वापिस आया तो घर में चोरी का पता लगा। अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट के ताले तोडक़र बक्से अलमारी के भी ताले तोड़ दिए। वहां से दो तोला सोने के आभूषण जिनमें नथ- लड़,लूंग जोड़ी,30 तोला चांदी और 20 हजार रुपए नगद ले गए।
रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत
उसके घर के पास में ही भाई बिरमराम का मकान बना है। वह कर्नाटक में मजदूरी करता है। उसके घर से दो सौ ग्राम चांदी की दो बट्टी, 14 हजार की नगदी चुरा ले गए। लूणी पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।
दुकान से 65 हजार की नगदी व सामान चोरी
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ के बिराणी निवासी भजनलाल पुत्र तेजाराम विश्रोई की एक दुकान नवीं पाल रोड पर है। 30 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोडक़र प्रवेश किया और वहां से 65 हजार की नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
