विश्व मधुमेह दिवस पर हेल्थ वॉक व निःशुल्क चिकित्सा शिविर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विश्व मधुमेह दिवस पर हेल्थ वॉक व निःशुल्क चिकित्सा शिविर।विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बीकेएस डायबिटीज़ मेडिकल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में शहर में जागरूकता हेतु हेल्थ वॉक तथा निःशुल्क डायबिटीज मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया। हेल्थ वॉक पीएनटी चौराहा,शास्त्री नगर से शुरू होकर हनवतन स्कूल होते हुए पुनः पीएनटी चौराहा पर संपन्न हुई।
डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के डॉ. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि कैंप में प्रतिभागियों की एचबीवनसी, एलएफटी/आरएफटी,शुगर,लिपिड प्रोफाइल,थायरॉइड प्रोफाइल, न्यूरोपैथी,मसल स्ट्रेंथ,फंडस तथा बोन डेंसिटी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जाँचें निःशुल्क की गईं। कैंप में आए सभी मधुमेह रोगियों को एक-एक ग्लूकोमीटर भी प्रदान किया गया।
आँखों की जाँच एएसजी नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा की गई तथा प्रतिभागियों को नेत्र सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। कैंप में उपस्थित लोगों को डॉ.दिनेश पाल सिंह ने मधुमेह के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपाय बताए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नाश्ता, फल एवं ड्राई फ्रूट वितरित किए गए।
