Doordrishti News Logo

पवन ऊर्जा संयंत्र पर ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ कर ऑयल चुराया

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पवन ऊर्जा संयंत्र पर ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ कर ऑयल चुराया। निकटवर्ती मथानिया स्थित संतोड़ा गांव पवन ऊर्जा संयंत्र पर चोरों ने ट्रांसफार्मर में तोडफ़ोड़ कर उसमें भरा ऑयल चुरा ले गए। इस बारे में मथानिया थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब आरोपी की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

मॉर्निंग वॉक पर गश खाकर गिरे वृद्ध की मौत

मथानिया पुलिस के अनुसार मालूंगा गांव निवासी रूप सिंह पुत्र इंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि संतोड़ा गांव में पवन ऊर्जा संयंत्र लगे हुए हैं। जहां पर 9-10 नवंबर की रात को चोरों ने ट्रांसफार्मर में तोडफ़ोड़ करने के साथ उसमें ऑयल चोरी कर ले गए। सुबह जब संयंत्र बंद मिले तो घटना का पता लगा। इस बारे में अब मथानिया पुलिस जांच कर रही है।