Doordrishti News Logo

मॉर्निंग वॉक पर गश खाकर गिरे वृद्ध की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मॉर्निंग वॉक पर गश खाकर गिरे वृद्ध की मौत।शहर के पावटा स्थित लक्ष्मी नगर पार्क के समीप मॉर्निंग वॉक करते एक बुजुर्ग चक्कर आने से गश खाकर गिर गए। बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। इस बारे मेें भतीजे की तरफ से महामंदिर थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया गया।

लापता युवती मिली अब आरोपी के खिलाफ वीडियो वायरल की धमकी, दुष्कर्म किया

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मोहननगर ए-बीजेएस कॉलोनी निवासी 57 साल के सूरज सिंह पुत्र शैतानसिंह हमेशा की तरह मार्निंग वॉक पर निकले थे। वे पावटा लक्ष्मी नगर पार्क के समीप मार्निंग वॉक पर थे,तब अचानक चक्कर आने पर गिर गए। बाद में आस पास जमा हुए लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। इस बारे में उनके भतीजे हर्षवर्धन सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

Related posts: