Doordrishti News Logo

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद संपर्क में आए युवक ने किया दुष्कर्म

  • वीडियो वायरल की धमकी
  • तीन दिन पहले होटल में बुलाकर मारपीट
  • दुष्कर्म

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद संपर्क में आए युवक ने किया दुष्कर्म।जिला पश्चिम में एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर शादीसुदा युवक से हो गई। नजदीकियां बढऩे के बाद आरोपी ने उसे तीन दिन पहले एक होटल में बुलाया और मारपीट कर दुष्कर्म किया। पीडि़ता का आरोप है कि उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवा अब जांच आरंभ की है।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 21 साल की युवती की पहचान इंस्टाग्राम पर छह महिने पहले एक शादीसुदा युवक से हो गई। दोनों में दोस्ती हो गई और युवती उसके संपर्क में आ गई। पीडि़ता पहले जिला पश्चिम में सीएचबी एरिया में रहती थी।

कायलाना झील में मिला छात्र का शव

आरोपी मुंबई में नौकरी करता है और पीडि़ता मुंबई भी गई थी। 8 नवंबर को आरोपी जोधपुर आया और उसे एक होटल पर बुलाया। जहां पर उससे मारपीट की और गलत काम किया। आरोपी ने उसके द्वारा बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर जांच आरंभ की गई है, पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है।