कायलाना झील में मिला छात्र का शव

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कायलाना झील में मिला छात्र का शव।कायलाना झील में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वह एक कॉलेज स्टूडेंट निकला है।

पुलिस को आज सूचना मिली कि कायलाना में एक शव पड़ा है। इस पर कायलाना झील पुलिस चौकी प्रभारी डूंगर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोर दिनेश सोढ़ा,भरत चौधरी,ओम प्रकाश,मूलाराम,चैनाराम और मालवीय बंधु की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को झील से बाहर निकाला।

चित्तौड़गढ़ से लाए 82 लाख का डोडा-पोस्त पकड़ा

तलाशी के दौरान युवक की जेब से मोबाइल और कॉलेज फीस की फोटो कॉपी बरामद हुई, जिससे उसकी पहचान कैलाश पटेल के रूप में हुई।

Related posts: