एक और अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा पांच अभियुक्त गिरफ्तार
- ऑटो में यात्रियों के जेवर चुराने का मामला
- वारदात में प्रयुक्त पैसेंजर टैक्सी जब्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एक और अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा पांच अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस ने ऑटो में यात्रियों के जेवर चुराने वाली एक और अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पहले महामंदिर पुलिस ने ऐसी एक गैंग पकड़ी थी। इस बार सरदारपुरा पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो पांच लोगों को पकड़ा है।
सरदारपुरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि 25 सितंबर को परिवादी पाली से जोधपुर बस द्वारा पहुंचा और एमडीएम अस्पताल के चौराहे पर उतरकर नेहरू पार्क की तरफ पैदल आ रहा था। तभी एक ऑटो रिक्शा एमडीएम अस्पताल की ओर से आई जिसमें पीछे की ओर तीन सवारी व आगे ड्राइवर सीट के पास एक सवारी बैठी थी। पीछे दो लडके व एक औरत बैठे थे। उन्होंने बैठने की जिद की तो वह उनकी बातों में आकर बैठ गया।
घर पहुंचने के बाद उसे पता चला कि उसके गले में सोने की चेन नहीं है। इसी तरह 27 अक्टूबर को एक महिला की भी ऑटो में बैठी सवारियों ने सोने की चेन चुरा ली थी। इन घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश एवं डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा, एसीपी छवि शर्मा के निर्देशन में घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया।
छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में लगाए 300 कैमरे
गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर प्रकरण की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को दस्तयाब कर बरामद किया गया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मेहमदाबाद सरदार नगर खेडा गुजरात निवासी लालू पुत्र धनजी भाई बागरी,भीमा भाई पुत्र रमेश भाई,मन्सुरी जफर भाई पुत्र अनवर भाई व शकील भाई पुत्र फिरोज भाई और भरवाड वारू गंगापुरा पीएस भालेज जिला आनन्द गुजरात निवासी पवन कुमार पुत्र राजु भाई जाति खावडिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पैसेंजर टैक्सी जब्त की है।
