युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने का एक और आरोपी पकड़ा,अब तक 8 गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने का एक और आरोपी पकड़ा,अब तक 8 गिरफ्तार। फलोदी पुलिस ने जान से मारने की नीयत से गाड़ी से कुचलने के मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और डीएसपी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में की गई। आरोपी तूफानी नामक गैंग का सदस्य है।
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि घटना 18 सितंबर 2025 को फलोदी के खारा गांव बाजार में हुई थी। परिवादी दयासागर खारा निवासी अनिल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि जैसलमेर की तरफ से वाहनों में सवार होकर आए आरोपियों ने गांव में टायर बजाकर और गाडिय़ां घुमाकर उत्पात मचाया। उन्होंने अनिल को जान से मारने की नीयत से गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया। इस संबंध में फलोदी थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई थी।
सोलर प्लांट में चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने इस मामले में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन वाहन भी जब्त किए गए थे। इस दौरान आठवें आरोपी की तलाश जारी थी। जिसके तहत अब आरोपी फलोदी निवासी हफीजुल्ला पुत्र आमदीन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार,आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर तूफानी नाम से एक गैंग बनाई थी। इस गैंग का उद्देश्य गैर कानूनी कृत्यों के जरिए अन्य अपराधियों और आमजन में दहशत फैलाकर अपना दबदबा कायम करना था।
