प्रधानमंत्री आज उत्तरखंड में राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे

देहरादून(दूरदृष्टीन्यूज),प्रधानमंत्री आज उत्तरखंड में राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे। उत्तराखंड राज्य अपने स्थापना का रजत जयंती समारोह मन रहा है। स्थापना दिवस का मुख्य समारोह देहरादून में होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने के लिए रविवार 9 नवंबर को देहरादून आएंगे।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल सहित संकाय सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री प्रातः 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी(आईएमए) पहुंचेंगे और वहां से सीधे एफआरआई पहुंचेंगे। वहां से वे स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने जाएंगे। प्रधानमंत्री ढाई घंटे देहरादून शहर में रहेंगे। स्थापना दिवस का मुख्य मुख्य समारोह वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी पूरी कर ली गई हैं।

प्रधान मंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। समारोह में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने का आकलन किया गया है। समारोह स्थल पर आकर्षक सजावट की गई है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:15 बजे तक समारोह में रहेंगे और 1:30 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related posts: