प्रख्यात शायर निज़ाम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार ‘तफ़्हीमे- निजाम’ 15-16 को

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रख्यात शायर निज़ाम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार ‘तफ़्हीमे- निजाम’ 15-16 को। उर्दू के मूर्धन्य शाइर और नामवर नक़्क़ाद शीन काफ़ निज़ाम के कृतित्व और व्यक्तित्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन आगामी 15-16 नवंबर को ‘तफ़्हीमे- निज़ाम’ के शीर्षक से जोधपुर में होने जा रहा है। निज़ाम की शाइरी,तन्क़ीद और शख़्सियत पर होने वाले सेमिनार के बारे में आयोजन समिति की ओर से इश्राक़ुल इस्लाम माहिर ने बताया कि शीन काफ निजाम पर आधारित इस सेमिनार में देश के जाने-माने साहित्यकारों और स्कॉलर्स में अपना विशेष स्थान रखने वाले प्रोफेसर नन्दकिशोर आचार्य (बीकानेर),प्रो. शाफे क़िदवई (अलीगढ़),प्रो.मुहम्मद ज़मां ख़ां आजुर्दा(कश्मीर), प्रो.शहनाज़ नबी (कोलकाता),प्रो. ख़ालिद अल्वी(दिल्ली), प्रो.शहज़ाद अंजुम (दिल्ली),प्रो.अहमद महफूज़ (दिल्ली),प्रो.सग़ीर इफ़्राहीम (अलीगढ़),मक़सूद दानिश (कोलकाता),प्रो ख़ालिद अशरफ (दिल्ली),डॉ.मेराज राना (कानपुर), डाॅ.अरशद अब्दुल हमीद (टोंक),डॉ.सफीना (नोएडा) और डॉ.मुईद रशीदी (अलीगढ़)शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र शनिवार 15 नवंबर की शाम 4 बजे आयोजित होगा,जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाफ़े क़िदवई बतौर मुख्य वक्ता निज़ाम के लेखन पर विमर्श और विवेचन का द्वार खोलेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हिंदी के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार प्रो.नन्दकिशोर आचार्य करेंगे और मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुहम्मद ज़मां ख़ां आज़ुर्दा होंगे। रविवार 16 नवंबर को पत्र वाचन के दो सत्रों एवं समापन सत्र के पश्चात् ‘कलामे-निज़ाम‘ के तहत शीन काफ निजाम का काव्यपाठ होगा।

Related posts: