8 लाख रुपए और आभूषण हड़पने का आरोप
- महिला को ब्याज बट्टा कारोबार में साझेदार के लिए झांसा
- पीडि़ता पहुंची पुलिस की शरण में
- नामजद आरोपियों के खिलाफ कराया केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),8 लाख रुपए और आभूषण हड़पने का आरोप।शहर के निकट राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के उंदेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला को कुछ लोगों ने कारोबार में पार्टनरशिप का झांसा देकर आठ लाख रुपए और जेवरात ऐंठ लिए। वापिस मांगने पर धमकाया गया। पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेकर अब केस दर्ज कराया है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण दर्ज किया है, अग्रिम जांच आरंभ की गई है।
राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार महादेव नगर उन्देड़ा निवासी धापू पत्नी धर्माराम ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बतायाकि उसने अपने भाई की शादी के समय एक लाख रुपए की जरूरत पडऩे पर रावणा राठौड़ चौक केरू निवासी छोटा देवी से रुपए उधार लिये थे। जिन्हें किस्तों में चुकता कर दिया। इसी बीच छोटा देवी और उसके परिवार से उसकी जान-पहचान बढ़ी। इसमें मंजू, शांति,नरेन्द्र,यशोदा और लक्ष्मण आदि शामिल हैं। धीरे-धीरे इनसे पैसों का लेन-देन शुरू हुआ। बाद में इन्होंने उसे ब्याज-बट्टे के कारोबार में शामिल करने का लालच दिया। तब पीडि़ता ने रिश्तेदारों से उधार पैसे लाकर इनको दिए।
अरना झरना मेले में फ्री में झूल नहीं खिलाने पर मारपीट कर दी धमकी
बदनाम करने की धमकी
रिपोर्ट में धापू का आरोप है कि एक दिन मंजू उसके घर पर आई।अधिक पैसे देने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो मंजू ने अपनी मां छोटा देवी और बहन शांति को फोन कर समाज में बदनाम करने की धमकी दी। इसी दौरान मंजू ने जबरन उसका 4 तोले सोने का रखड़ी सेट ले लिया।
सोना चांदी हड़प करने का आरोप
पीडि़ता का कहना है कि इसके बाद भी प्रताडऩा का सिलसिला नहीं रुका। मंजू व उसके परिजनों ने बार-बार फोन और घर आकर धमकाया। धापू के घर से 6 आने के टोपस,दो जोड़ी 15-15 तोला चांदी की पायल,डेढ़ तोले का मंगलसूत्र और 16 तोला चांदी के अन्य गहने भी ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि ये तो ब्याज है, मूल अभी बाकी है।
पति को मारने की धमकी दी,आठ लाख ऐंठ लिए
रिपोर्ट के अनुसा जब उसने हिसाब- किताब मांगना शुरू किया तो आरोपियों ने बदनाम करने और उसके ट्रक ड्राइवर पति को मारकर कहीं फैंक देने की धमकी दी। आरोपियों ने 8 लाख रुपए,6 तोला सोना और 46 तोला चांदी ले ली। पुलिस ने दर्ज प्रकरण पर अब जांच आरंभ की है।
