Doordrishti News Logo

निजी अस्पताल का कर्मचारी निकला साइबर फ्रॉड गिरोह का सदस्य

-साइबर फ्रॉड

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),निजी अस्पताल का कर्मचारी निकला साइबर फ्रॉड गिरोह का सदस्य। एक निजी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी साइबर फ्रॉड गिरोह का सदस्य निकला है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल पुलिस थाना एयरपोर्ट द्वारा सुभाष चौक रातानाडा निवासी आशीष पुत्र मुकेश चौधरी को साइबर अपराध में डिटेन कर थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एक निजी हॉस्पिटल में 7-8 साल से काम कर रहा है। इसी साल जनवरी में राजेश विश्नोई व कुलदीप विश्नोई से जान पहचान हुई।

राजेश विश्नोई ने उसे साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के वाट्सएप ग्रुप. टेलीग्राम आदि से जुड़वाया। हम सभी लोग साइबर फ्रॉड का एक गिरोह चलाते हैं। राजेश विश्नोई के केरल में जान पहचान वाले रहते हैं जो किराये के बैंक खाता,चेक बुक, एटीएम व सिम कार्ड वहां से डाक के जरिये भेजते है।

वह स्वयं कोरियर से केरल से मंगवाया गया किट लाकर राजेश को देता हूं। राजेश इस किराये के बैंक खाता,चैक बुक, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड से यूपीआई आईडी जनरेट करके उसे देता है। गिरोह के अन्य सदस्य लोगों को झांसे में लेकर ठगी की रकम इन किराये के खातों में जमा करवाते हैं। वह ठगी गई रकम निकालकर राजेश और कुलदीप विश्नोई को देता है।

Related posts: