रात्रि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास पीछे हटकर बचाई जान
नामजद केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रात्रि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास पीछे हटकर बचाई जान।शहर के स्टेडियम सिनेमा के निकट 2-3 नवंबर की मध्य रात में स्टेडियम चौकी के एक कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया गया। कांस्टेबल ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। कार उसके शरीर को टच होने से विवाद की भी आशंका है। फिलहाल पुलिस ने उसकी तरफ से केस दर्ज किया है। कार चालक को नामजद किया गया है। उसकी तलाश जारी है।
शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम पर 24 लाख की ठगी
उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि स्टेडियम पुलिस चौकी के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह 2-3 नवंबर की रात को स्टेडियम सिनेमा के पास में ड्यूटी पर था। तब एक स्वीफ्ट कार के चालक ने उसके शरीर को गाड़ी से टच कर दिया। इसके बाद कार के चालक ने गाड़ी को आगे-पीछे करते हुए जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाने का प्रयास किया।
थानाधिकारी खोजा ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है,अग्रिम पड़ताल की जा रही है। कार चालक की पहचान रातानाडा शिव मंदिर निवासी दिपांशु तंवर उर्फ प्रमोद के रूप में हुई है। वह पकड़ा नहीं गया है।
