पीआईबी मुंबई के पत्रकार दल ने किया निफ़्ट का दौरा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पीआईबी मुंबई के पत्रकार दल ने किया निफ़्ट का दौरा। पीआईबी मुंबई द्वारा पत्रकार दल ने आज राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) का दौरा किया। दौरे में निफ्ट के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने संस्थान की कार्यप्रणाली,नवीन गतिविधियों तथा शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
निदेशक प्रो.प्रसाद ने बताया कि निफ्ट नवीन तकनीक,कौशल आधारित एवं रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि फैशन शिक्षा के क्षेत्र में निफ्ट ने देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। पत्रकार दल ने संस्थान की प्रयोगशाला का दौरा भी किया।
रक्षा प्रयोगशाला में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं,शोध गतिविधियों और नवाचार परियोजनाओं में निफ्ट की सक्रिय भागीदारी रही है। संस्थान फैशन,डिज़ाइन और टेक्सटाइल क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रहा है और युवाओं के लिए अनेक अवसर उपलब्ध करा रहा है।
पत्रकार दल ने संस्थान की प्रयोगशालाओं,प्रशिक्षण केंद्रों, इनोवेशन सुविधाओं और विद्यार्थियों के कौशल प्रदर्शन का अवलोकन किया। दल ने निफ्ट द्वारा फैशन तकनीक में किए जा रहे नवाचारों और अभ्यासों की सराहना की। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एवं जनसम्पर्क अधिकारी मनीष शर्मा, फैशन डिजाइन विभाग से डॉ. अदिति मेड़तिया उपस्थित थीं। पत्रकार दल ने जैसलमेर में सम का दौरा भी किया। इस दौरे में पीआईबी जोधपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा तथा पीआईबी नागपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी सौरभ खेकड़े भी शामिल हैं।
