Doordrishti News Logo

बीएलओ व सुपरवाइजर्स का एसआईआर रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जोधपुर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में बैचवार प्रशिक्षण सत्र आयोजित

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीएलओ व सुपरवाइजर्स का एसआईआर रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न। निर्वाचन विभाग,राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision-SIR 2026) के अंतर्गत बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स के द्वितीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण (ब्रीफिंग) सत्र सोमवार को जोधपुर जिले की सभी विधानसभाओं में बैचवार आयोजित किए गए।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण के दौरान एसआईआर से संबंधित नवीन दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान गणना प्रपत्र के साथ किसी प्रकार का दस्तावेज संलग्न नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ ऐप में किए गए नवीन परिवर्तनों की जानकारी भी प्रदान की गई।

विधानसभा क्षेत्रवार बैचवार प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न 

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया,निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता पर बल दिया।उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी ने बताया कि जिले की सभी सात विधानसभाओं में सोमवार को बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण सत्र सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

-124-शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति सभा भवन शेरगढ़, एसडीओ कार्यालय बालेसर एवं पंचायत समिति सभा भवन सेखाला में बैचवार सत्र आयोजित हुए, जिनमें मास्टर ट्रेनर रामलाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

-125-ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति सभागार ओसियां में चार बैचों में प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर प्रदीप उपस्थित थे।

-126-भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति भवन भोपालगढ़ में चार बैचों में प्रशिक्षण आयोजित हुआ,जिसमें मास्टर ट्रेनर डॉ. राजूराम ने प्रशिक्षण दिया।

-127-सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,लाल मैदान में तीन बैचों में प्रशिक्षण हुआ,मास्टर ट्रेनर शेखर पुरोहित थे।

-128-जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सीडीईओ कार्यालय,सरदारपुरा में चार बैचों में प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर प्रिंस व्यास ने प्रशिक्षण दिया।

-129-सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सिवांची गेट में चार बैचों में सत्र आयोजित हुए,जिनका संचालन मास्टर ट्रेनर राजेश डी.पुरोहित ने किया।

प्रभारी मंत्री दिलावर ने अर्पित की श्रद्धांजलि

-130-लूणी विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति लूणी,पाल रोड पर चार बैचों में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनर ललित कुमार थे।

-131-बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबतहसील डांगियावास,राजकीय बालिका महाविद्यालय पीपाड़ सिटी एवं राजकीय आईटीआई कॉलेज पिचियाक में पांच बैचों में प्रशिक्षण आयोजित हुआ,जिसमें मास्टर ट्रेनर सूरज प्रकाश लखारा ने प्रशिक्षण दिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि सभी सत्रों में बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को एसआईआर की अद्यतन प्रक्रिया,गणना प्रपत्र की शुद्धता,डेटा मैपिंग,सत्यापन पद्धति एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची के संपूर्ण अद्यतन एवं शुद्धिकरण के माध्यम से निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है।

Related posts: