पॉम ऑयल मिलाकर नामी ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था घी,संचालक पर केस दर्ज
नकली घी प्रकरण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पॉम ऑयल मिलाकर नामी ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था घी,संचालक पर केस दर्ज। शहर की मंडोर मंडी में दो दिन पहले पुलिस ने नकली घी के संदेह में एक दुकान पर रेड दी थी। दुकान से नामी कंपनी के ब्रांड का नकली घी तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में नकली मानकर संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला आईपीएस की तरफ से दर्ज कराया गया है।
भदवासिया बस्ती में महिला के पास मिला स्मैक गांजा
महामंदिर पुलिस के अनुसार दो दिन पहले मंडोर मंडी में एस-11 ब्लॉक में एक दुकान पर नकली घी के संदेह में रेड दी गई। दुकान में पाम ऑयल मिक्स कर क्षीर नाम के ब्रांड से ग्राहकों को बेचा जा रहा था। दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में ढक्कन,पैकिंग मशीन आदि जब्त किए थे। दुकानदार बिराई बालेसर निवासी सुनील पुत्र धनराज राठी के खिलाफ आईपीएस एवं एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह की तरफ से महामंदिर थाने में अब रिपोर्ट दी गई है, फिलहाल अग्रिम जांच की जा रही है।
