भदवासिया बस्ती में महिला के पास मिला स्मैक गांजा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भदवासिया बस्ती में महिला के पास मिला स्मैक गांजा। शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में भदवासिया सांसी बस्ती में एक महिला को स्मैक और गांजे के साथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि भदवासिया सांसी बस्ती गली नंबर 5 में रेड देकर सुमन पत्नी धर्माराम को पकड़ा गया। उसके पास तलाशी में 1.77 ग्राम स्मैक और 34.50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया।
