जोधपुर रेलवे स्टेशन पर किराए पर ली कार टैक्सी को आबू में लूटा
- -लघुशंका के बहाने जंगल में रुकवाई कार
- पीडि़त चालक को मारपीट कर डराया धमकाया
- कार टैक्सी की चाबी निकाली
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर रेलवे स्टेशन पर किराए पर ली कार टैक्सी को आबू में लूटा। जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक कार टैक्सी चालक को आबू ले जाकर लूट लिया गया। तीन बदमाशों ने उससे मारपीट कर डराने धमकाने के बाद कार लूट कर ले गए। पीडि़त ने मामले को लेकर आबू रोड थाने में आज सुबह रिपोर्ट दी है। मामले को लेकर पीडि़त का जुबानी वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस मामले में अब गंभीरता से जांच कर रही है।
सुरेश कुमावत नाम के शख्स ने आबू रोड थाने में रिपोर्ट दी है। उसका कहना है कि रविवार को वह अपनी कार टैक्सी लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। तब तीन शख्स आबू रोड चलने का कहकर आए। इस पर दस रुपए प्रति किलो मीटर के हिसाब से किराया और टोल का अलग से बताया था। बाद में यह लोग कार में सवार हो गए।
परिवार में तीन मौत पर मिलेंगे 25-25 लाख,अन्य को दस-दस लाख की सहायता
पीडि़त सुरेश कुमावत का कहना है कि आबू पहुंचने पर वहां एक सर्किल से गाड़ी को मोडऩे के लिए कहा फिर नदी के पुल पर जंगल के कच्चे रास्ते से लेकर गए। उसे कहा कि दो सौ मीटर की दूरी पर ही उनका घर है। इस बीच बदमाशोंं ने लघुशंका करने की बात की। उसे भी लघुशंका करने को कहा,मगर सुरेश ने मना कर दिया। तब एक बदमाश ने कार की चाबी निकाल ली और दो अन्य ने उसे पकड़ लिया। उससे मारपीट करने लगे। तब पीडि़त जैसे- तैसे गाड़ी की फाटक खोलकर बाहर आया। उससे रुपए भी छीनने का प्रयास किया गया। मगर वे कामयाब नहीं हुए। वह अपनी जान बचाकर भाग गया।
पीडि़त ने इसके बाद तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 नंबर पर डायल कर जानकारी दी। घटना की जानकारी पर आबू रोड पुलिस वहां पहुंची। पीडि़त ने आबू रोड थाने में रिपोर्ट दी है।
