पीआईबी के तत्वावधान में मुम्बई का पत्रकार दल 2 नवंबर से राजस्थान के दौरे पर
जयपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पीआईबी के तत्वावधान में मुम्बई का पत्रकार दल 2 नवंबर से राजस्थान के दौरे पर। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), मुंबई के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकारों,संपादकों एवं रिपोर्टरों का दल 2 से 8 नवम्बर को राजस्थान के दौरे पर रहेगा। पत्रकारों के प्रदेश का इस दौरे का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रमुख विकास परियोजनाओं तथा विभिन्न विभागों की बेस्ट प्रेक्टिस का अवलोकन करना है।
दौरे के अंतर्गत पत्रकार दल जोधपुर, जैसलमेर,बाड़मेर और जयपुर जिलों का भ्रमण करेगा।इस दौरान जोधपुर में पत्रकार दल केंद्र सरकार के विभिन्न संस्थानों तथा प्रमुख दार्शनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करेगा। रेलवे द्वारा संचालित महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं,काजरी,आफरी, राष्ट्रीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान तथा राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा भी किया जाएगा।
जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं और गतिविधियों तथा सोलर और पवन ऊर्जा के किर्यान्वयन की जानकारी लेगा। बाड़मेर में रिफाइनरी क्षेत्र की प्रमुख गतिविधियों,विकास कार्यों तथा बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी के लिए दौरा करेगा। जयपुर में पत्रकार दल रेलवे परियोजनाओं के साथ ही प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा।
पत्रकार दल का यह भ्रमण राज्य में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को समझने तथा मीडिया प्रतिनिधियों को प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
