रूडिप जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समझा स्वच्छता का महत्व
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रूडिप जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समझा स्वच्छता का महत्व। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के जागरूकता कार्यक्रम के तहत महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, झालामंड,जोधपुर में परियोजना कार्यों में जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रूडिप अधीक्षण अभियंता शिव राम सोनी के निर्देशन में किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शहर में परियोजना के तहत हो रहे कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए स्वच्छता के महत्व व सीवरेज प्रणाली के उपयोग तथा रख-रखाव के बारे में समझाया। सोशल एक्सपर्ट संतलाल सारण ने बच्चों को शहर में आरयूआईडीपी द्वारा सम्पादित किये जा रहे सीवरेज परियोजना कार्यों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की व इसके लाभ तथा रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सीवर कनेक्शन सामुदायिक स्वच्छता और गन्दे पानी के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये किस प्रकार लाभदायक है समझाया।
सीवरेज प्रणाली की सफलता तभी है जब हम सभी मिलकर इसके उपयोग में सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार का कचरा,पॉलीथिन आदि सीवर लाईन में नहीं जाये। यह भी जानकारी दी कि सीवर लाईन बरसाती पानी या कचरे के निस्तारण के लिये नहीं है बल्कि सीवर कनेक्शन से अपने घर के रसोई,स्नानघर व टॉयलेट को जोडा गया है,जिससे गंदा पानी नालियों में इकटठा न हो।
स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि नियमित स्नान करना,नाखुन काटना व खाना खाने से पहले हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए तथा अपने आस-पास साफ सफाई रखना चाहिए। एएसडी धीरेन्द्र वैष्णव ने शहर में रूडिप परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी व बच्चों से आग्रह किया कि वे प्राप्त जानकारी अपने घर पर जाकर अवश्य सांझा करें।
विद्यालय के व्याख्याता प्रेम सिंह व वरिष्ठ अध्यापक विष्णुदत्त शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद करते हैं और वे स्वयं तथा समाज को स्वच्छ बनाए रखने में भागीदार बनते हैं। कार्यक्रम के अन्त में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। संवेदक फर्म मैसर्स ईगल ईन्फा आउटरीच टीम से लक्ष्मि सैनी ने सहयोग किया।
