Doordrishti News Logo

एमडीएम हॉस्टल के गेट के बाहर फिर पकड़ा गांजा,वृद्ध गिरफ्तार

  • मकान पर पुलिस की रेड
  • 666 ग्राम अफीम का दूध बरामद
  • मालिक नहीं मिला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमडीएम हॉस्टल के गेट के बाहर फिर पकड़ा गांजा,वृद्ध गिरफ्तार। कमिश्ररेट की शास्त्रीनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के दो प्रकरण दर्ज किए हैं। एक में आरोपी हाथ नहीं लगा,दूसरे में गिरफ्तार किया गया। एमडीएम अस्पताल के हॉस्टल गेट संख्या 4 के बाहर गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे वृद्ध को पकड़ा गया। सूने मकान में रेड देकर 666 ग्राम अवैध अफीम का दूध जब्त किया गया।

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए दो टीमों का गठन पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार किया गया। इस पर एक टीम ने मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 9 के सामने रहने वाले सोना राम उर्फ कर्नल पुत्र मानाराम विश्रोई के यहां रेड दी गई। वह घर पर नहीं मिला। घर की तलाशी में 666 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। वह मूल रूप से लूणावास खारा झंवर का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया। उसके खिलाफ पहले से मादक पदार्थ तस्करी के चार प्रकरण दर्ज हो रखे है।

एमडीएम अस्पताल हॉस्टल के गेट संख्या चार पर गांजा बरामद 
इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने एमडीएम अस्पताल के हॉस्टल के गेट संख्या 4 पर सरदारपुरा बी रोड कुम्हारों का बास निवासी रामसिंह पुत्र भगवान सिंह को पकड़ा और 57 ग्राम गांजा बरामद किया गया। रामसिंह को कुछ दिनों पहले भी इसी क्षेत्र में गांजे के साथ पकड़ा गया था। थानाधिकारी जुल्फिाकार अली ने बताया कि आरोपी रामसिंह के खिलाफ अब 20 प्रकरण दर्ज है। जिसमें ज्यादातर प्रकरण एनडीपी एस एक्ट के है।इसके अलावा मारपीट,हत्या प्रयास,चोरी,लूट आदि के है।

हॉस्टल के बाहर युवाओं को नशा सप्लाई 
अब तक जांच में पता लगा कि एमडीएम अस्पताल के हॉस्टल गेट संख्या चार के बाहर मादक पदार्थ की सप्लाई होती है। युवाओं को नशा सप्लाई किया जाता है। इस पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखते हुए उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी पहले भी इसी क्षेत्र में पकड़ा गया था।