घूमर फेस्टीवल 2025: राजस्थान की लोक संस्कृति का उत्सव बनकर गूंजेगा प्रदेश

राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों पर 19 नवम्बर को होगा आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घूमर फेस्टीवल 2025: राजस्थान की लोक संस्कृति का उत्सव बनकर गूंजेगा प्रदेश। राजस्थान की लोक संस्कृति और परंपरा का प्रतीक घूमर नृत्य राज्य के गौरव के रूप में पूरे देश और विश्व में प्रसिद्ध है। इसी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग,राजस्थान द्वारा आगामी 19 नवम्बर को सम्पूर्ण राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों पर ‘घूमर फेस्टीवल’ का आयोजन किया जा रहा है।

महिला समूहों की भागीदारी से सजेगा रंगारंग सांस्कृतिक मंच,विभिन्न श्रेणियों में होंगे आकर्षक पुरस्कार
क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय,जोधपुर की उप निदेशक डॉ.सरिता फिड़ौदा ने बताया कि जोधपुर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित घूमर फेस्टीवल में कुल 20 महिला समूह को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। इनमें एनजीओ,स्कूल,कॉलेज तथा पंजीकृत सांस्कृतिक केंद्रों की महिला प्रतिभागी भाग ले सकेंगी।

राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगिता के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं,जिनमें बेस्ट ग्रुप डांस,बेस्ट कॉस्ट्यूम,बेस्ट ज्वेलरी तथा बेस्ट कोरियोग्राफी शामिल हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध,क्यूआर कोड स्कैन कर किया जा सकेगा आवेदन
डॉ.फिड़ौदा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी पर्यटन विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। एकल प्रतिभागी भी इस फेस्टीवल में भाग ले सकेंगे,किन्तु वे प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं होंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस: पटेल जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

अधिकारियों ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण,सम्राट अशोक उद्यान में तैयारियों की समीक्षा
घूमर फेस्टीवल की तैयारी के क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय), महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जोधपुर,उप निदेशक पर्यटन विभाग निशा,राज्य होटल प्रबंधन संस्थान की मधू तथा कॉलेज शिक्षा विभाग की डॉ.विभा भूत द्वारा गुरुवार को आयोजन स्थल सम्राट अशोक उद्यान का अवलोकन किया गया।उन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं,मंच सज्जा,प्रतिभागी सुविधाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।