जनजागरण अभियान शुरू
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जनजागरण अभियान शुरू। जोधपुर व्यापार महासंघ,सोजती गेट व्यापारी संस्था एवं ग्लोबल रिलिफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर शहर में “Say No to Drugs Yes to Life “जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि इस अभियान का युवाओं और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए एक स्वस्थ,सुरक्षित व जागरूक समाज का निर्माण करना है। नशा न केवल व्यक्ति के शरीर और मन को कमजोर करता है,बल्कि परिवार और समाज की नींव को भी हिला देता है।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता पंपलेट का वितरण किया जायेंगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ सकें और नशामुक्त जीवन का संदेश फैलाया जा सके। इस अभियान का शुभारंभ नार्कोटिस्ट नियंत्रण ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी व अध्यक्ष सोजती गेट व्यापारी संस्था शिव कुमार सोनी ने “Say No to Drugs Yes to Life ”पत्रक का विमोचन किया।
लौह पुरुष पटेल की जयंती पर भाजपा जोधपुर शहर करेगी पुष्पांजलि
यह पहल जोधपुर शहर को नशा मुक्त और सशक्त समाज की दिशा में ले जाने वाला एक सराहनीय कदम है। जिसमें व्यापारी समाज और सामाजिक संस्थाएँ मिलकर यह संदेश दे रही है कि स्वस्थ जीवन ही सच्ची आज़ादी है-नशा नहीं,नव चेतना अपनाएँ।

 
 