Doordrishti News Logo

प्रोविजन स्टोर से मोबाइल चुराने के बाद शातिर ने ऑन लाइन 67 हजार किए ट्रांसफर

  • पीडि़त ने लिया कोर्ट का सहारा
  • अब केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रोविजन स्टोर से मोबाइल चुराने के बाद शातिर ने ऑन लाइन 67 हजार किए ट्रांसफर। शहर के पाल पशु मेला रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल 27 अप्रैल को चोरी हो गया। शातिर ने फोन चुराने के बाद खाते में 67 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीडि़त को पता लगने पर वह पुलिस के पास पहुंचा मगर केस दर्ज नहीं किया गया। अब पीडि़त ने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से एक नामजद युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण: अपील पर कार्यमुक्त करने का आदेश

बोरानाडा पुलिस के अनुसार जिनेश्वर नगर पाल पशु मेला रोड निवासी इन्द्रलाल पुत्र मोहनलाल माली ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी श्रीजय स्वामी नारायण प्रोवीजन स्टोर के नाम में दुकान है। 27 अप्रैल की शाम को वह दुकान पर बैठा था। तब दुकान के अंदर सामान लेने गया। इस बीच किसी ने उसका फोन चुरा लिया। काफी ढूंढने पर भी नहीं मिला। बाद में इंद्र लाल ने अपने फोन पर कॉल किया तो किसी शख्स ने उठाया और कहा कि वह उसका फोन सुबह लौटा देगा। उसका फोन रात दो बजे तक चालू था,मगर उसके बाद बंद हो गया।

अज्ञात शख्स ने खुद को मेड़ता सिटी नागौर का अभयसिंह होना बताया था। पीडि़त इंद्रलाल के फोन से यूपीआईडी से 67 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। घटना के बाद पुलिस में केस दर्ज कराने गया तो केस दर्ज नहीं किया गया। फिर 15 मई को पुलिस आयुक्तालय में परिवाद दिया,मगर केस दर्ज नहीं हो पाया। अब कोर्ट में परिवाद पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।