Doordrishti News Logo

जांच के बाद पता लगेगा क्यूं किया ऐसा

  • खुद का गला काटकर आत्महत्या का मामला
  • बचाव में जख्मी हुए पिता को अस्पताल से रात में दी छुट्टी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जांच के बाद पता लगेगा क्यूं किया ऐसा। शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक युवक ने खुद का गला चाकू से काट दिया। एमजीएच के इमरजेंसी में उसका उपचार चल रहा था,देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव आज सुबह एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया। उसके पिता बचाव करते चोटिल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

चाकू से आत्महत्या किस कारण की इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। मृतक नशे का आदी बताया गया था।

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि खासबाग के सामने रहने वाले 45 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र सत्यनारायण सोनी ने शुक्रवार की रात में खुद का गला चाकू से काट कर आत्महत्या की कोशिश की। उसके पिता सत्य नारायण ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उनके भी हाथ की अंगुठियां कटने से जख्मी हो गई। बाद में दोनों को एमजीएच इमरजेंसी में लाया गया, मगर ओमप्रकाश की देर रात में मौत हो गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सर्व समाज का एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन

थानाधिकारी लखावत ने बताया कि ओमप्रकाश नशे का सेवन करता था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की मगर वह बच नहीं पाया। शव का आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया है। उसने किस कारण से आत्महत्या की इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। पिता को रात में ही छुट्टी दे दी गई थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया है।