कचरा संग्रहण गाड़ी में लगी आग
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कचरा संग्रहण गाड़ी में लगी आग। शहर में रविवार को चौपासनी रोड के पहली पुलिया में एक कचरा संग्रहण गाड़ी में अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ से तुरंत वाहन को रोका और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में कचरा भरा हुआ था। गाड़ से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग तेज हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने में मदद की। सूचना मिलते ही देवनगर थाना प्रभारी सोमकरण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एहतियात के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
जोधपुर सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने की ग्राउंड की पूजा
समय रहते आग पूरी तरह बुझा दी गई,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग का कारण ट्रक में पड़ी कोई ज्वलनशील वस्तु या कोई जलता पटाखा उसमें आकर गिरना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।