एनएसयूआई ने विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष जलाए 201दीपक

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एनएसयूआई ने विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष जलाए 201दीपक। एनएसयूआई ने रूपचतुर्दशी व दीपावली की पूर्व संध्या पर 201 दीपक जला कर प्रकाश पर्व मनाया। एनएसयूआई जोधपुर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ.बबलू सोलंकी के नेतृत्व में जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के सामने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के आगे 201 दीपक जलाकर प्रदेश वासियों के लिए अमन चैन और सुख की कामना की।

सोलंकी ने बताया दीपों का यह त्यौहार सभी देश व प्रदेशवासियों के लिए घर में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। आने वाले समय में प्रदेश और देश प्रगति करें युवा पीढ़ी उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर और नशा मुक्त हो।

देवगढ़ मदरिया से मारवाड़ जंक्शन वाया टोडगढ़ रावली नई रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे को मंजूरी

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जितेन्द्र कड़ेला, ओमसिंह देवासी इकाई अध्यक्ष जुंजार सिंह चौधरी,छात्रनेता खुश राज देवड़ा,ऋषि गहलोत,हरीश टाक,अभिजीत गाँधी,करण जांगिड़, राजवीर पटेल,भानु विश्नोई,प्रेम प्रजापत आदि मौजूद थे।

Related posts: