अपना घर को भेंट की औषधियां

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अपना घर को भेंट की औषधियां। विजय गणेश सेवा प्रन्यास जोधपुर द्वारा शास्त्री नगर स्थित अपना घर में रहवासी एवं उपचाराधीन आश्रित मानसिक करीब 225 विमंदित रोगियों हेतु विभिन्न प्रकार की दवाइयां,गौज, पट्टियां,मरहम एंटीबायोटिक,एंटी कोल्ड,पेन किलर,मल्टीविटामिन, मास्क,दस्ताने इत्यादि करीब 18000 रुपए की दवाइयां भेंट की गई।

पूर्व मंत्री मोहन मेघवाल के नाम से मार्ग का लोकार्पण सोमवार को

ज्ञातव्य है कि प्रन्यास समय-समय पर अपना घर आश्रम पहुंचकर आवश्यक दवाओं की सूची प्राप्त कर उसकी पूर्ति का प्रयास करती है। प्रन्यास अध्यक्ष अरुण कुमार गट्टानी के अनुसार भविष्य में भी ट्रस्ट का प्रयास रहेगा कि अपना घर को औषधियों की आपूर्ति की जा सके। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से देवेंद्र सिंह राठौड़,लोकेश डोडवानी तिरुपति चंद्र इत्यादि ट्रस्टी भी उपस्थित थे। अपना घर की ओर से कपिल ने विजय गणेश सेवा प्रन्यास का आभार व्यक्त किया।