चोरी के आरोप में पकड़े गए नाबालिग के साथी से सोने की अंगूठी और ढाई लाख रुपए बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरी के आरोप में पकड़े गए नाबालिग के साथी से सोने की अंगूठी और ढाई लाख रुपए बरामद। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने 40 लाख की चोरी के आरोप में पकड़े गए नाबालिग के साथी को गिरफ्तार कर उससे सोने की अंगूठी और ढाई लाख रुपए जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से केस दर्ज हो रखे हैं।
मोबाइल लुटेरा पकड़ा नौ मोबाइल बरामद
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि सीएचबी सेक्टर 11 निवासी सत्य नारायण खत्री के मकान में हुई चोरी के आरोप में एक बालक को निरूद्ध किया गया था। पूछताछ में पता लगा कि चोरी का कुछ सामान और उसने रवि को दिए थे। जिस पर पुलिस ने अब आरोपी राजीव गांधी कॉलोनी देवनगर हाल चांदणा भाखर निवासी रवि पुत्र प्रेम वैष्णव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की एक सोने की अंगूठी और ढाई लाख रूपए जब्त किए है।आरोपी के खिलाफ पहले से ही नकबजनी और चोरी के देवनगर, प्रतापनगर थाने में केस दर्ज है।