Doordrishti News Logo

फिल्मी स्टाइल में पकड़ा अवैध हथियार सप्लायर

  • स्पेशल ग्रामीण पुलिस टीम की कार्रवाई
  • पुलिस को देख झाडिय़ों में फेंके हथियार
  • चोरी की स्कॉर्पियो जब्त
  • हथियार भी बरामद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फिल्मी स्टाइल में पकड़ा अवैध हथियार सप्लायर। जिले की ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम ने गुरुवार को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने हथियार तस्कर व सप्लायर भजनलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 12 बोर पंप एक्शन गन,एक देशी पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी की चोरी की स्कॉर्पियो भी जब्त की,जिसका इस्तेमाल डोडा-पोस्त तस्करी में होता था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लाखावत और वृताधिकारी भोपालगढ़ भूराराम खिलेरी के मार्गदर्शन में डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में टीम सक्रिय थी। टीम नांदिया प्रभावती से बुडकिया रोड पर गश्त कर रही थी,तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो आती दिखी।

हार्डकोर अपराधी राहुल कच्छवाहा राजपासा के तहत निरुद्ध

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। टीम ने पीछा कर स्कॉर्पियो को रोका और ड्राइवर को पकड़ लिया। ड्राइवर ने अपनी पहचान खोखरिया निवासी भजनलाल पुत्र बाबूराम उर्फ़ रणजीत सिंह विश्नोई के रूप में बताई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे थाना भोपालगढ़ लाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान भजनलाल ने स्वीकार किया कि पुलिस का पीछा करते समय उसने झाडय़िों में हथियार फेंक दिए थे।

थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में ड्यूटी ऑफिसर राजेंद्र डूकिया,छोटूराम,हरेंद्र,राजेश और दिनेश की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हथियार बरामद किए। भजनलाल को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वह डोडा-पोस्त तस्करी में भी शामिल पाया गया है।