विश्व निश्चेतना दिवस पर दिया सीपीआर का प्रशिक्षण
एआरटी/एआरएमई कॉम्प्लेक्स स्टाफ को इसके प्रति किया जागरूक
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विश्व निश्चेतना दिवस पर दिया सीपीआर का प्रशिक्षण। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सीपीआर जागरूक सप्ताह और विश्व निश्चेतना दिवस के तहत गुरुवार को यहां रेलवे एआरटी और एआरएमई कॉम्प्लेक्स में 50 से भी अधिक रेलकर्मियों को इसका प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में मंडल की प्रमुख शाखाओं में कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ और पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमसी पंवार ने सीपीआर के महत्व और जीवन रक्षक कौशल पर व्याख्यान दिया।
महिलाओं ने सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग समझा व स्वच्छता पर की चर्चा
इसके साथ ही डॉ.पंवार ने संज्ञाहरण और सर्जरी में संज्ञाहरण विशेषज्ञ की भूमिका के बारे में जानकारी दी,विशेष रूप से उन्होंने विश्व निश्चेतना दिवस के अवसर पर इस महत्वपूर्ण विषय पर जोर दिया। रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा अधिकारी (एनेस्थीसिया) डॉ प्रद्युम्न साहू ने सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान डमी पर लाइव प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में डॉ बुनकर,एएनओ माधुरी सेन और एआरटी/एआरएमई कॉम्प्लेक्स स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।लगभग 50प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और सीपीआर प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंत में प्रतिभागियों को सीपीआर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।