महिलाओं ने सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग समझा व स्वच्छता पर की चर्चा

रूडिप जागरूकता कार्यक्रम

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिलाओं ने सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग समझा व स्वच्छता पर की चर्चा। आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अन्तर्गत गुरुवार को रूडिप जोधपुर के अधीक्षण अभियंता शिवराम सोनी के मार्गदर्शन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा आंगनवाडी केन्द्र सांगरिया में सीवरेज प्रणाली के अन्तर्गत सीवरेज कनेक्शन के लाभ और उसके रख-रखाव विषय पर जानकारी साझा करने के उदेश्य से लक्षित समूह बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सोशल एक्सपर्ट संतलाल सारण ने उपस्थित सहभागियों को शहर में आरयूआईडीपी द्वारा सम्पादित किये जा रहे सीवरेज परियोजना कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर इससे लाभों के साथ रखरखाव के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा सीवर कनेक्शन सामुदायिक स्वच्छता और गन्दे पानी के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये किस प्रकार लाभदायक है।उन्होंने समझाया कि सीवरेज प्रणाली की सफलता तभी है जब हम सभी मिलकर इसके उपयोग में सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि किस प्रकार का कचरा पॉलीथिन आदि सीवर लाईन में नहीं जाये।

नेशनल इमरजेंसी लाईफ सपोर्ट कार्यक्रम के तहत सीपीआर वीक आयोजित

उन्होंने बताया कि सीवर लाईन बरसाती पानी या कचरे के निस्तारण के लिये नहीं है,बल्कि सीवर कनेक्शन से अपने घर के रसोई, स्नानधर व टॉयलेट को जोड़ा गया है,जिससे गन्दा पानी नालियों में इकटठा न हो। कैप एएसडी धीरेन्द्र वैष्णव ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए बताया कि अपने घरों के आस-पास स्वच्छता रखें व ठोस कचरे का निस्तारण सही तरह से करने हेतु प्रेरित किया।

बैठक में उपस्थित सहभागियों को सीवरेज परियोजना सम्बन्धित पम्पलेट्स वितरित किए गए।शिकायत व सुझाव हेतु अंकित टोल फ्री के बारे में बताया। संवेदक फर्म ईगल इन्फा सोशल आउटरिच टीम से लक्ष्मी सैनी व कमलेश ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।