स्पा सेंटर पर रेड: संचालक के खिलाफ विदेशी महिलाओं को ठहराने का केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्पा सेंटर पर रेड: संचालक के खिलाफ विदेशी महिलाओं को ठहराने का केस दर्ज।शहर की महामंदिर पुलिस ने पावटा सी रोड पर चल रहे एक स्पा सेंटर पर रेड दी। जहां पर अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना थी। पुलिस ने वहां से दो विदेशी महिलाओं और युवकों को पकड़ा। संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हत्या प्रयास का वांछित अभियुक्त पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि स्पा सेंटर मे बिना फॉर्म सी के दो विदेशी महिलाओ को अवैध रूप ठहराने पर संचालक अतीक रहमान निवासी सिलावटों का बास पीपाड़ शहर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने पावटा सी रोड स्थित पिज्जा स्टोरी बिल्डिंग के पास वाली बंद बिल्डिंग मे गणेशम हब स्पा सेंटर संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई। जिसमे दो विदेशी युवतिया बिना फार्म सी के ठहराई हुई पाई गई। जिसकी सूचना सीआईडी जॉन को दी गई। इस पर सीआईडी सीबी जोन के निरीक्षक मोहनदास की तरफ से मामला दर्ज कराया गया।