हत्या प्रयास का वांछित अभियुक्त पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हत्या प्रयास का वांछित अभियुक्त पांच हजार का इनामी गिरफ्तार। कमिश्ररेट की जिला पूर्व स्पेशल टीम और उदय मंदिर पुलिस ने हत्या प्रयास में वांछित चल रहे एक अभियुक्त पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। गत 6 मई को वारदात को अंजाम दिया गया था। अब तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी विक्रम सिंह बावरला को पकड़ा गया है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,एडी सीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह के सुपर विजन में गठित टीम में शामिल उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा आदि ने मिलकर टीम का गठन करते हुए गत 6 मई को राइका बाग रोडवेज बस स्टेण्ड पर आरोपियों द्वारा पैसों के विवाद को लेकर मुल्तानाराम विश्नोई के साथ मारपीट की थी। उसके गंभीर चोट आई और हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज हुआ था। इससे पहले राकेश नरवाल,राकेश वैष्णव,प्रमादे विश्नोई, दिलखुश,विकास हाणिया,रामरतन, राहुल को गिरफ्तार किया गया था।
प्रभारी मंत्री दिलावर ने किया क्षेत्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला का निरीक्षण
प्रकरण में वांछित पांच हजार के इनामी आरोपी बावरला डांगियावास निवासी विक्रम सिंह पुत्र आइदान सिंह को अब पकड़ा गया है। डीएसटी को सूचना मिलने पर उसकी दस्तयाबी की गई और पकड़ा गया।