धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार। लूणी पुलिस ने एक युवक से धारदार हथियार बरामद कर उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। लूणी थाने के हैड कांस्टेबल ओम सिंह ने शिकारपुरा क्षेत्र में जम्भेश्वर नगर कांकाणी निवासी राजेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई को धारदार हथियार लेकर घूमते आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर हथियार जब्त किया।
अवैध शराब जब्त
बासनी थाने के एएसआई पप्पाराम ने महादेव होटल सांगरिया बाइपास के पास मदाराम पुत्र मोतीराम जाट को गिरफ्तार कर 63 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। इसी तरह कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई भंवरलाल ने झालामंड क्षेत्र में विष्णु पुत्र जीवाराम राव को पकड़ा और अवैध शराब जब्त की।