राष्ट्रीय सप्ताह में रेलकर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण

सप्ताह के दौरान सीपीआर जागरूकता के लिए होंगे कार्यक्रम

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय सप्ताह में रेलकर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण।केंद्रीय स्वाथ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आह्वान पर सोमवार से प्रारंभ हुए राष्ट्रव्यापी सीपीआर जागरूकता सप्ताह के पहले दिन यहां 90 रेलकर्मचारियों को इसका गहन प्रशिक्षण दिया गया।

जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर ने बताया कि राष्ट्रव्यापी सप्ताह के तहत डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को कुल 90 रेल कर्मचारियों को सीपीआर प्रक्रिया का प्रशिक्षण देकर इसके प्रति जागरूक किया गया।

उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए सीनियर ट्रेन मैनेजर ओला पुरस्कृत

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रेल कर्मचारियों के बीच सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रशिक्षण देना है ताकि अचानक ह्र्दयगति रुकने की स्थिति में लोगों को जीवन बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।

डॉ बुनकर के अनुसार सप्ताह के पहले दिन रेलवे अस्पताल के डॉ प्रधुम्न साहू और डॉ आयुष गहलोत ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 90 महिला व पुरुष कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण देते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक किया और इस संबंध उनकी शंकाओं का समाधान किया।