जेएनवीयू में रैगिंग में छात्र से मारपीट,चार के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जेएनवीयू में रैगिंग में छात्र से मारपीट,चार के खिलाफ केस दर्ज। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) के न्यू कैंपस में शुक्रवार दोपहर को रैगिंग की घटना होने का मामला सामने आया। बीए प्रथम वर्ष के छात्र सीताराम भांभू के साथ चार छात्रों ने मारपीट की। घटना उस समय हुई जब छात्र रसायन विभाग की ओर अपनी कक्षा में जा रहा था।
पीडि़त छात्र भांभुआ की ढाणी बैठवासिया ओसियां निवासी सीताराम पुत्र पेमाराम भाम्भू ने पुलिस थाना भगत की कोठी में दी रिपोर्ट में बताया कि गजेन्द्र जाजरा नामक छात्र अपने तीन साथियों के साथ आया और रास्ता रोककर रैगिंग करने लगा। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने पहले बॉटनीकल प्रोफेसर से बदसलूकी की और बाद में सीताराम से गाली-गलौज करते हुए उसका बैग खींचा और मुक्के-थापों से पिटाई कर दी। छात्र ने तत्काल घटना की सूचना विश्वविद्यालय की डीन को मैसेज कर दी,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
साइबर ठग गोदारा कंबोडिया में स्थानीय दो गुर्गे गिरफ्तार
पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। हैड कांस्टेबल सुखाराम प्रकरण दर्ज करने के बाद रविवार को घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया,फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस घटना में पीड़ित की तरफ से रैंगिग जैसा कोई वीडियो नहीं दिया गया है।