बिना पटाखा लाइसेंस दुकानें लगाने पर दो केस दर्ज पटाखे बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बिना पटाखा लाइसेंस दुकानें लगाने पर दो केस दर्ज पटाखे बरामद। शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बिना पटाखा लाइसेंस लिए पटाखों की दुकान लगाए जाने पर दो लोगों पर केस दर्ज किया। दुकानों से काफी मात्रा में पटाखों को जब्त किया गया। विस्फोटक अधिनियम में केस बनाए गए।
मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नांदड़ी जीएसएस पर धरना
कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल भगवानदान ने सेक्टर 2 पर एक दुकान पर दबिश दी। दुकानदार नई बस्ती दइजर करवड़ निवासी विक्रम सिंह पुत्र अणदाराम को पटाखों के लाइसेंस के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर दुकान से पटाखे जब्त किए गए और विस्फोटक अधिनियम का केस बनाया गया। अग्रिम पड़ताल जारी है।
इसी तरह थाने के हैडकांस्टेबल हनुमान राम ने झालामंड स्थित एक डेयरी के बाहर पटाखें की दुकान लगाकर बैठे गुड़ा रोड निवासी पिंटू कुमार पुत्र पुखाराम से पटाखों के लाइसेंस के बारे में पूछा। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर पटाखों को जब्त किया गया। पिंटू कुमार के खिलाफ केस बनाया गया।