म्युल एकाउंट से खाते में आए 9.92 लाख रुपए ईमित्र संचालकों को भेजे 25 हजार
- साइबर ठगी का खुलासा
- राशि उठाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),म्युल एकाउंट से खाते में आए 9.92 लाख रुपए ईमित्र संचालकों को भेजे 25 हजार।शहर की सूरसागर पुलिस ने म्युल एकाउंट को साइबर ठगों को किराए पर उपलब्ध करवा कर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी में दो ईमित्र संचालकों के खाते में 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर राशि को प्राप्त किया था। ईमित्र संचालकों का खाता फ्रीज हो गया। मामला सामने आने पर जांच के बाद शातिर को पकड़ा गया।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार के निर्देशानुसार, एडीसीपी पश्चिम रोशन मीना,एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के सुपर विजन में गठित टीम में थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी के नेतृत्व में साइबर ठगी के आरोप में कालीबेरी अंबेडकर कॉलोनी भील बस्ती निवासी बबलू भील को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने म्युल एकाउंट को साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया। उसके खाते में 9 लाख 92 हजार 970 रूपए आईडीएफसी बैंक में आए थे। जिस पर उसने परिवादी ईमित्र संचालक महेंद्र- गौरव के खाते में डालकर 25 हजार की नगदी राशि प्राप्त की थी। मगर बाद में उनका खाता फ्रीज-लीन हो गया। जिस पर प्रकरण दर्ज हुआ था।
भूमिगत गैस पाइप लाइन में लिकेज से घर में लगी आग से किशोर झुलसा
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी के अनुसार आरोपी बबलू भील ने लालच में आकर अपना खाता साइबर ठगों को किराए पर उपलब्ध करवाया। बाद में ठगी राशि खाते में प्राप्त की। आरोपी को पकडऩे में पुलिस टीम में एएसआई हंसराज, कांस्टेबल मनीष धायल,अजीत सिंह,मनीष एवं धर्माराम भी शामिल थे।