जयपुर: एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग 8 की मौत
सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे घटना स्थल
जयपुर(डीडीन्यूज),जयपुर: एसएम एस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग 8 की मौत। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात आग लग गई। यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी। आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया। आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई।
निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा
8 की मौत,5 गंभीर झुलसे
आग से सीकर का पिंटू,आंधी का दिलीप,भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा,सर्वेश,दिगंबर वर्मा और सांगानेर के बहादुर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम,विधायक बालमुकुंदाचार्य,एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे एसएमएस अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे और भीषण आग लगने की स्थिति का जायजा लिया।
कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे,उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा।
मृतकों के नाम
पिंटू- सीकर,दिलीप-जयपुर,श्रीनाथ-भरतपुर,रुक्मणि-भरतपुर,
कुशमा-भरतपुर,बहादुर- सांगानेर,सर्वेश -आगरा,दिगम्बर वर्मा – सवाई माधोपुर।
पुलिस के जवानों ने कूदकर बचाई जान,निकालते समय बेसुध
एसएमएस थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई। कांस्टेबल वेदवीर सिंह,हरि मोहन और ललित ने मरीजों को बाहर निकाला।10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। मरीजों को बाहर निकालते समय पुलिस ख़ुद बेसुध हो गए। इसके बाद भी इन जवानों ने हार नहीं मानी,आग पर काबू पाने के बाद इन जवानों ने राहत की सांस ली। जवानों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इमरजेंसी में जवानों का उपचार चल रहा है।
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया
परिजनों ने लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण आईसीयू में आग लगने का आरोप लगाया।