लूणी पुलिस ने किया अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),लूणी पुलिस ने किया अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त। लूणी थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ओवरलोड डम्पर को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया है। डम्पर चालक के पास बजरी परिवहन हेतु आवश्यक वैध रवान्ना पर्ची नहीं पाई गई।
लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या
थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित मय जाब्ता द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। जब्त किए गए डम्पर में भरी गई बजरी की रवान्ना पर्ची दो दिन पुरानी पाई गई,जो नियमों के तहत मान्य नहीं मानी जाती। लूणी थाना क्षेत्र में लूणी नदी से बजरी खनन की लीज होने के चलते ट्रेलर व डम्परों की आवाजाही बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार,कुछ वाहन चालक एक ही रवान्ना पर्ची का दुरुपयोग कर कई चक्कर लगाते हुए अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हैं,जिससे न सिर्फ राजस्व की हानि होती है,बल्कि ओवरलोडिंग से सडक़ों पर भी खतरा बढ़ता है।
थानाधिकारी ने बताया कि ऐसे ओवरलोड व अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। खनन विभाग जोधपुर को भी इस कार्रवाई की सूचना दे दी गई है।