Doordrishti News Logo

सौ करोड़ की एमडी ड्रग की फैक्ट्री लगाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

  • एटीएस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
  • तीन राज्यों में काट चुका है जेल
  • 25 हजार रुपए का है इनामी

जोधपुर(डीडीन्यूज),सौ करोड़ की एमडी ड्रग की फैक्ट्री लगाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार। सौ करोड़ की एमडी ड्रग की फैक्ट्री लगाने का मास्टरमाइंड कमलेश उर्फ कार्तिक को एटीएस ने पकड़ लिया है। तस्कर इससे पहले तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की जेल में सजा काट चुका है। पहले यह तस्कर हथियारों का बिजनेस करता था। इसके बाद एमडी की लत के चलते इसी को बनाने का धंधा शुरू कर दिया।

आरोपी ने कॉर्पोरेट स्टाइल में गैंग तैयार की थी। किसी को मार्केटिंग हेड तो किसी को ऑपरेशन चीफ बनाया था। पुलिस को इनपुट था कि यह बकाया हिसाब करने पार्टी से मिलने वाला है। जैसे ही यह अपने रुपए लेने आया इसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एटीएस आईजी विकास कुमार ने बताया कि एमडी तस्करी के मास्टर माइंड कमलेश उर्फ कार्तिक को रविवार सुबह जैसलमेर के सांगड़ में एटीएस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। आरोपी मध्य प्रदेश,राजस्थान और महाराष्ट्र में क्राइम करता रहा है। यह 25 हजार रुपए का इनामी है। राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर जिले के सेड़वा में एमडी फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इसका यही सूत्रधार है।

विकास कुमार ने बताया कि गैंग में सभी की अलग-अलग भूमिका तय थी।रमेश फाइनेंस और कोऑर्डिनेटर था। मांगीलाल फैक्ट्री हैड था। बिरजू टेक्निक और रिसर्च हेड था। शिव ऑपरेशन चीफ,राजू रॉ मटेरियल और प्लांट हेड,गणपत सिक्योरिटी संभालता था। मास्टर माइंड कार्तिक सेल्स और मार्केटिंग हेड था। इन्होंने कॉर्पोरेट स्टाइल में टीम बनाकर सबसे जोधपुर के कुड़ी इलाके में एमडी की फैक्ट्री लगाई वह चालू होने के पहले पकड़ी गई। फिर दूसरा प्रयास बाड़मेर के सेड़वा इलाके में मांगीलाल के ठिकाने पर फैक्ट्री लगाई वह भी शुरू होने से पहले पकड़ी गई।

सभी आरोपियों पर है इनाम
आईजी विकास कुमार ने बताया कि सभी गैंग सदस्यों को मिलाने का काम कार्तिक ने ही किया। पुणे जेल में कार्तिक बिरजु शुक्ला से मिला। वहीं एमडी का धंधा राजस्थान में करते हुए रमेश और मांगीलाल को भी साथ ले लिया। मांगीलाल और बिरजु पहले गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि रमेश की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए का इनाम है और राजू की गिरफ्तारी पर 40 हजार रुपए का इनाम है। कार्तिक ने ही महाराष्ट्र ले जाकर सभी गैंग सदस्यों को साथ बैठाकर बड़ी प्लानिंग बनाई।राजू मांडा,रमेश और मांगीलाल साला- बहनोई है। वहीं कमलेश और सुरेश सगे भाई हैं।

बीस करोड़ की एमडी सप्लाई होनी थी
फैक्ट्री के लिए मशीन महाराष्ट्र और गुजरात से लाए जा रहे थे। आवश्यक केमिकल महाराष्ट्र के महाद इलाके से लाया जा रहा था। प्लानिंग के अनुसार बाड़मेर की स्थापित फैक्ट्री में प्रत्येक तीसरे- चौथे दिन दस किलो एमडी तैयार कर राजस्थान के और फिर समीपवर्ती इलाकों में सप्लाई की जानी थी। हर माह में करीब 20 करोड़ की एमडी तैयार कर पूरे राजस्थान में एमडी सप्लाई करने की प्लानिंग थी।

पूछताछ में सामने आया कि बाड़मेर और जैसलमेर के इलाके में एमडी का कारोबार करने वाला एक दूसरी गैंग भी थी जिससे कार्तिक की बिल्कुल नहीं बनती थी। फैक्ट्री लगाने के लिए प्लानिंग तैयार होते ही एंटी गैंग ने सेल्स हेड का काम मांगा था लेकिन जैसे ही मालूम चला कि इसमें कार्तिक शामिल है तो अलग हट गए। इसके बाद एटीएस को कार्तिक को पकड़वाने में गैंग के एक मेंबर ने मदद की।

0029 गैंग: चार साल से फरार बीस हजार का इनामी गिरफ्तार

उसके संभावित ठिकानों के बारे में बताते रहे। इसके बाद एटीएस टीम को सूचना दी कि कार्तिक एमडी बेचने के पैसों के हिसाब किताब करने जैसलमेर के सांगड़ थाना इलाके कुड़ा गांव में आएगा। टीम ने सुबह दबिश देकर कार्तिक तक पहुंचकर दबोच लिया। उसके पास एक लाख से ज्यादा कैश रुपए मिले जो संभवत: एमडी की ब्रिकी से मिली है।

लत लगी तो एमडी का बिजनेस शुरू किया
पुलिस के अनुसार,कार्तिक पुत्र सदराम बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले तीन अलग-अलग राज्यों में चल रहे हैं। पुलिस पूछताछ में बताया कि कमलेश ने पहले अवैध हथियारों का धंधा शुरू किया। इस दौरान एमडी की लत लग जाने और एमडी के धंधे में ज्यादा लाभ देखकर यही शुरू कर दिया। देखते ही देखते सीमावर्ती इलाके में एमडी के धंधे का सरगना बन गया। कमलेश का सगा भाई सुरेश भी इस धंधे में करीबी साझेदार बन गया। शुरुआत में आरोपी कमलेश उर्फ कार्तिक मध्यप्रदेश के खरगौन इलाके से अवैध हथियार लेकर राजस्थान में सप्लाई करता था। इस दौरान मध्यप्रदेश में भी पकड़ा गया था।

महाराष्ट्र के पुणे इलाके में मादक पदार्थ के साथ पकड़ा जा चुका है। पुर्ण की ही जेल में उसका संपर्क एमडी के धंधे के अन्य सूत्रधारों से हुआ था। फिर कॉपोर्रेट स्टाइल एमडी का कारोबार राजस्थान में चलाने की योजना बनाई थी। बरसों से कमलेश जैसलमेर और बाड़मेर इलाके में एमडी सप्लाई कर रहा था। इस काम में उसका भाई सुरेश भी उसके साथ रहता था। दोनों ने मिलकर जैसलमेर में एक होटल सूर्या भी खोल रखा था। जहां से उसका धंधा संचालित होता था।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026