जोधपुर में 6-7 होगा मारवाड़ महोत्सव

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मारवाड़ की धरोहर होगी प्रदर्शित

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर में 6-7 होगा मारवाड़ महोत्सव। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन,जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में 6 और 7 अक्टूबर 2025 को मारवाड़ महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों जोरों पर हैं और विभिन्न सांस्कृतिक एवं आकर्षक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वस्तु व सेवाकर कटौती से देश में 10 वर्षों में सबसे अधिक नवरात्रि पर बिक्री

बीएसएफ कैमल कैन्टिजेट दल की विशेष प्रस्तुति
क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक भानु प्रताप ने बताया कि महोत्सव में बीएसएफ के कैमल कैन्टिजेट दल द्वारा ‘कैमल टैटू शो एवं सशस्त्र प्रदर्शन’ की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में ऊँटों पर रग-बिरंगी सजावट,हैरत अंगेज करतब और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को राजकीय उम्मेद स्टेडियम,जोधपुर में टीम ने रिहर्सल भी किया।

लोकनृत्य,लोकगीत और सांस्कृतिक झलकियाँ
बीएसएफ कैमल कैन्टिजेट दल के अलावा महोत्सव में लोकनृत्य,लोक गीत,प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से मारवाड़ की समृद्ध परंपराएँ और सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शित की जाएंगी। आयोजन का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को मारवाड़ की संस्कृति,वीरता और कला से परिचित कराना है।