वस्तु व सेवाकर कटौती से देश में 10 वर्षों में सबसे अधिक नवरात्रि पर बिक्री

नई दिल्ली/जोधपुर(डीडीन्यूज),वस्तु व सेवाकर कटौती से देश में 10 वर्षों में सबसे अधिक नवरात्रि पर बिक्री।भारत की उपभोक्ता अर्थ व्यवस्था ने एक दशक से भी अधिक समय में अपनी सबसे अधिक नवरात्रि के अवसर पर बिक्री दर्ज की,जो मोदी सरकार के अगली पीढी के वस्तु और सेवाकर (जीएसटी) सुधारों से प्रेरित है। इन सुधारों में कर दरों को कम किया गया और उत्पादों को अधिक सुलभ बनाया। इन उपायों ने न केवल कीमतें कम कीं,बल्कि उपभोक्ता आकांक्षाओं को भी प्रोत्साहन दिया, जिससे परिवारों को वाहनों को अपग्रेड करने,घरेलू उपकरणों में निवेश करने और जीवनशैली के सामानों पर अधिक खुलकर खर्च करने में सहायता मिली,जिससे त्यौहारों का उत्साह रिकॉर्ड तोड़ खपत में बदल गया।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र
● कार निर्माता मारुति सुजुकी की नवरात्रि बिक्री में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है,जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी है और यह कम से कम एक दशक में अब तक की सबसे अच्छी रही है। मारुति सुजुकी ने 3.5 लाख कारों की बुकिंग की सूचना दी है,जबकि लगभग 2.5 लाख बुकिंग लंबित हैं। इस नवरात्रि के अंत तक कंपनी को 2 लाख गाडियों की डिलीवरी का आंकड़ा छूने का भरोसा है। कंपनी ने पिछली नवरात्रि में 85,000 वाहन बेचे थे।

● मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले 8 दिनों में 1.65 लाख वाहनों की एक बड़ी खेप आपूर्ति भी की। नवरात्रि के पहले दिन,मारुति ने रिकॉर्ड 30,000 कारों की आपूर्ति की,जो 35 वर्षों में इसका सर्वश्रेष्ठ एक दिन का प्रदर्शन है।

● एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो एन जैसी लोकप्रिय एसयूवी बेचने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खुदरा बिक्री में साल-दर-साल 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी।

● इस नवरात्रि पर कम्यूटर सेगमेंट में ग्राहकों की अच्छी मांग रहने के कारण दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में आने वाले ग्राहकों की संख्या दोगुनी हो गई है।

● टाटा मोटर्स ने त्यौहारी मौसम के दौरान 50,000 से वाहनों की खुदरा बिक्री की,जिसमें अल्ट्रोज़,पंच, नेक्सन और टियागो मॉडल की मांग सबसे अधिक रही।

● बजाज ऑटो ने भी नवरात्रि के दौरान अच्छी बिक्री दर्ज की।

इलेक्ट्रॉनिक्स
तेजी से बढ़ता उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एलजी, हायर और गोदरेज अप्लायंसेज ने पिछले वर्ष की तुलना में इस नवरात्रि में बिक्री में दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की।

रक्षा प्रयोगशाला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ सम्पन्न

● हायर की बिक्री में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 2.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य वाले 85-इंच और 100-इंच के टीवी का दिवाली स्टॉक लगभग बिक गया। कंपनी ने इस दौरान रोज़ाना 65-इंच के 300-350 टीवी भी बेचे।

● भारत के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल की बिक्री पिछले वर्ष की नवरात्रि की तुलना में 20-25 प्रतिशत बढ़ी,जिसमें बड़े स्क्रीन वाले टीवी,स्मार्टफोन और फ़ैशन जैसी श्रेणियों ने बिक्री को बढ़ावा दिया।

● इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स की बिक्री में भी 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई।

● एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भी इस नवरात्रि सीज़न में बिक्री में “अत्यधिक वृद्धि”दर्ज की।

जीएसटी कर ढांचे को युक्तिसंगत बनाकर और आवश्यक तथा महत्त्वाकांक्षी, दोनों ही वस्तुओं पर कर का बोझ कम करके,सरकार ने आत्मविश्वास से भरे खरीदारी का माहौल बनाया। परिणाम स्वरूप, ब्रांड्स और खुदरा विक्रेताओं ने 25 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की बिक्री वृद्धि दर्ज की। यह भारत की उपभोग-संचालित अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। महत्व पूर्ण बात यह है कि ओणम,दुर्गा पूजा और दशहरा तक फैले त्यौहारी सीज़न के पहले भाग में कुल त्यौहारी बिक्री का 40-45 प्रतिशत हिस्सा होता है,जिससे यह देश में सबसे अधिक खपत वाला समय बन जाता है।