Doordrishti News Logo

278 संदिग्ध वाहन चेक किए राजकोप ऐप पर 125 व्यक्तियों का फोटो मिलान

पुलिस का सघन चैकिंग अभियान

जोधपुर(डीडीन्यूज),278 संदिग्ध वाहन चेक किए राजकोप ऐप पर 125 व्यक्तियों का फोटो मिलान।आगामी त्योहार और शारदीय नवरात्रा को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सायंकालीन और रात्रिकालीन नाकाबंदी व गश्त अभियान चलाया गया। पुलिस ने अभियान में 278 संदिग्ध वाहन चेक किए और राजकोप ऐप पर 125 व्यक्तियों का फोटो मिलान किया गया।

चाकूबाजी और जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार

2 मामलों में 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 चालकों पर 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। 1 बिना नंबरी वाहन पकड़ा गया। अन्य 56 वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत चालान बनाए गए।

Related posts: