दुकान व दो घरों से कीमती और घरेलु सामान चोरी
चोरों ने एक घर का सामान पास के प्लॉट पर डाला
जोधपुर(डीडीन्यूज),दुकान व दो घरों से कीमती और घरेलु सामान चोरी।कमिश्ररेट में रात के समय में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की गश्त निरंतर रहती है,फिर चोर नकबजनी से बाज नहीं आ रहे हैं। गत 24 घंटों में दो घरों और एक दुकान में चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ है। संबंधित थाना पुलिस अब जांच कर रही है।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर निवासी राजेश पुत्र धर्माराम गुप्ता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनकी बहन का एक मकान सरस्वती नगर में है। बहन बहनोई 23 सितंबर को बेटी से मिलने दुबई गए थे। बाद में घर में चोरी का पता लगा। घरेलु सामान, छोटा मोटा गहना और कुछ केश चोरी हुआ है। घर पर कैमरे नहीं लगे है, मगर आस पास लगे कैमरों से चोरों का पता लगाया जा रहा है।
दूसरी तरफ बोरानाडा पुलिस ने बताया कि नारनाडी निवासी अनोपसिंह पुत्र रामसिंह की एक दुकान नारनाडी में आई है। 23-24 सितंबर की रात में अज्ञात चोर दुकान के पीछे से सैंध मारकर गल्ले से दो हजार रूपए और सामान चोरी कर ले गए। बोरानाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सोलर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस कंपनी से लिया लोन,63.30 लाख का फ्रॉड
मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि भाकरों की ढाणी खुडियाला निवासी नरेंद्र पुत्र जेताराम जाट के घर में रात में चोरी हुई। चोर मुख्य द्वार से प्रवेश कर गए। परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे। चोर यहां से तीन तोला सोने,ढाई सौ ग्राम चांदी और 5 हजार की नगदी ले गए। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि आज सुबह यह सामान नजदीक ही एक खाली जमीन पर मिल गया। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।