फिर से ऑटो में सवार बुजुर्ग के गले से सोने की चेन पार

  • पिछली वारदातें खुली नहीं अब तक
  • अब तक वृद्ध महिलाओं को किया जा रहा था टारगेट

जोधपुर(डीडीन्यूज),फिर से ऑटो में सवार बुजुर्ग के गले से सोने की चेन पार। शहर में ऑटो सवार बुजुर्गों के कीमती आभूषण चोरी होने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। अब तक आधा दर्जन केस आ चुके है,मगर पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे पा रही है। हर बार वृद्ध महिलाओं को टारगेट के आभूषण पार किए जाते रहे हैं, मगर इस बार एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपना शिकार बनाया गया है।

सरदारपुरा थाने में इस बाबत केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से ऑटो और चालक की पहचान के प्रयास में जुटी है।
सरदारपुरा पुलिस के अनुसार 8वीं ई रोड सरदारपुरा निवासी रूपकिशोर राठी पुत्र मगराज राठी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वे 25 सितम्बर की दोपहर बस से पाली से जोधपुर आए थे और मथुरादास माथुर अस्पताल रोड पर उतर कर पैदल नेहरू पार्क की ओर जा रहे थे। इस दौरान एमडीएम अस्पताल की तरफ से आ रही एक सवार टैक्सी चालक ने उन्हें बैठने के लिए जोर दिया। ऑटो में पहले से तीन युवक और एक महिला सवार थे।

महज 64 दिन की न्यायिक कार्रवाई एक शर्मनाक स्थिति

ऑटो चालक व सवारियों के कहने पर वे उसमें बैठ गए और अपने घर (सेंट मेथोडिस्ट चर्च,नेहरू पार्क रोड) के पास उतर गए। घर पहुँचकर भोजन कर वे सो गए। जब नींद से उठे तो पाया कि उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन गायब है। रिपोर्ट के अनुसार चेन दो तोला वजन की थी। जिसमें मोती और चांदी का पेडेंट लगा हुआ था। संदेह है कि ऑटो में सवार लोगों ने यह कारस्तानी की है।

यहां भी हो चुकी है घटनाएं 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले देवनगर,प्रतापनगर,सूरसागर, उदयमंदिर थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं,जिसमें पहले से सवार महिलाएं और युवक बुजुर्गों के गले से आभूषण और बैग से सामान पार कर लेते है। बातों में उलझाकर यह कारस्तानी की जाती है। गत तीन महिनों में शहर में यह छठी वारदात है।