चाखू में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),चाखू में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी पकड़ा। चाखू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार पीड़िता ने गत बीस सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें पीड़िता ने बताया कि 18 सितंबर को वह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी रघुवीर सिंह स्विफ्ट कार में आया और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। फिर गांव के ओरण में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
कमिश्ररेट में दो घंटे हथियारबंद नाकाबंदी
एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक शातिर अपराधी है। उस पर पहले भी शराब तस्करी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।