बेचने के लिए मध्यप्रदेश से लाया अफीम दूध,घेराबंदी कर पकड़ा
एक किलो अफीम का दूध बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),बेचने के लिए मध्यप्रदेश से लाया अफीम दूध, घेराबंदी कर पकड़ा। ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम ने ओसियां थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से एक किलो अफीम का दूध बरामद हुआ है। वह मध्यप्रदेश से यह अफीम दूध यहां बेचने के लिए लाया था।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए डीएसटी व पुलिस थाना ओसियां की संयुक्त कार्रवाई में रावतनगर सिरमण्डी निवासी सुभाष विश्नोई पुत्र मनोहरलाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के निकट सुपरविजन में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल नारायणराम की सूचना पर ओसियां थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी व डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री का सामान चुराने वाला पकड़ा
ओसियां में संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर नाम पता पूछा तो अपना नाम सुभाष विश्नोई बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो अफीम दूध बरामद हुआ। मुलजिम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।