स्वास्थ्य योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वास्थ्य योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी।मथुरादास माथुर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को राजस्थान सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों ने बहुत ही रुचि पूर्वक देखा।
राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन का धरना और बहिष्कार जारी
स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में और इजाफा हो और सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर करनी प्रताप,डॉक्टर संदीप अरोड़ा,डॉक्टर पुष्पा परमार,डॉक्टर धर्मेंद्र गुर्जर,कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक रामनिवास भी उपस्थित थे।